Road Accident: ऊना में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 6 अन्य घायल

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार को एक बस के एक घर में घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 May 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार को एक बस के एक घर में घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बस हरियाणा के बल्लभगढ़ से कांगड़ा के बैजनाथ जा रही थी, तभी सुबह सवा चार बजे यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि बस पेड़ से टकराने के बाद घर की दीवार से जा टकराई, जिससे बस के खलासी वीरेंद्र की मौत हो गई और बस में सवार यात्रियों सहित घर में रहने वाले कई लोग घायल हो गए। इनमें एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 3 May 2023, 1:49 PM IST

Advertisement
Advertisement