

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय नौ साल की एक छात्रा को डम्पर ने टक्कर मार दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय नौ साल की एक छात्रा को डम्पर ने टक्कर मार दी।
हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली गांव के निकट रिजवान की पुत्री हुस्न आरा (9) स्कूल जा रही थी।
तभी सड़क पार करते समय अचानक सामने से आते हुए एक डंपर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता)