Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षाएं एक शिफ्ट और एक दिन में कराने की मांग को लेकर छात्रों की बड़ी जीत हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षाएं एक शिफ्ट और एक दिन में कराने की मांग को लेकर छात्रों की बड़ी जीत हुई है। यूपीपीएससी ने छात्रों की बात मान ली है। जिससे अब पीसीएस की परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में होगी।
इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी हटा दिया है।
प्रयागराज से बड़ी खबर
➡️RO, ARO की परीक्षा स्थगित की गई
➡️PCS की परीक्षा अब एक दिन में होगी आयोजित
➡️यूपी लोकसेवा आयोग ने मानी छात्रों की मांग
➡️चार दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
➡️उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी किया बयान#Prayagraj #uppsc_aspirants #लोक_सेवा_आयोग… pic.twitter.com/7ZjoZLOhD3यह भी पढ़ें | डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम का आगाज, गंगा आरती में पहुंची जिलाधिकारी हर्षिता माथुर
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 14, 2024
आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी
वहींं आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई है। चार दिनों से इसके विरोध में बड़ी संख्या में छात्र प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर UPPSC ने यह बड़ा निर्णय लिया है।
गुरुवार को प्रदर्शन हो गया था उग्र
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार को और उग्र हो गया था, जब पुलिस ने छात्रों को सड़कों से हटाने की कोशिश की, तब आंदोलनकारी छात्र पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट तक पहुंच गए। इस दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प भी हुई। छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com