Bollywood: रितेश देशमुख ने ‘वेद’ की शूटिंग पूरी की, जानिये इस फिल्म की कुछ खास बातें

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म ‘वेद’ की शूटिंग पूरी कर ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2022, 3:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म 'वेद' की शूटिंग पूरी कर ली है। रितेश देशमुख ने फिल्म वेद के सेट से सलमान खान के साथ कि कुछ बिहाइंड द सीन (बीटीएस ) फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इसके साथ ही रितेश ने सलमान के लिए एक स्पेशल नोट लिखकर फिल्म से जुड़ने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है।रितेश देशमुख ने फोटोज शेयर कर लिखा, “जैसा कि आज हम आषाढ़ी एकादशी मना रहे हैं। मैं आप सभी के जीवन में सुख, प्रेम और समृद्धि की कामना करता हूं।

इस शुभ दिन पर मुझे यह कहते हुए रोमांच हो रहा है कि आपके आशीर्वाद से मैंने अपनी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म 'वेद' का फिल्मांकन पूरा कर लिया है। इस जर्नी की अपनी चुनौतियां थीं। लेकिन जब आप ऐसे लोगों से घिरे होते हैं, जो आपके सपोर्ट में हमेशा खड़े हैं, तो आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है, जिससे आप जा सकते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं, मेरे सबसे प्यारे 'सलमान भाऊ'।” (वार्ता) 

Published :