Rishabh Pant: रिषभ पंत ने धोनी को पीछे छोड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड

इंडिया और न्यूजीलैंड चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मैच में पंत ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 19 October 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई (Chennai) में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे दिन के लंच तक भारतीय टीम पर अब सिर्फ 12 रनों की लीड बची थी। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रख सकती है। खुशी की बात ये है कि पारी में ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रिषभ (Rishabh) अभी नाबाद हैं और अर्ध शतक लगा चुके हैं।

पंत ने धोनी को पीछे छोड़ा
ऋषभ पंत चौथे दिन के लंच तक 53 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी में उन्होंने 56 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 3 छक्के मारे। ऋषभ पंत ने पचासा मार टेस्ट क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किये। पंत भारत के लिए सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है।

ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में ये 18वां 50 प्लस स्कोर है। पंत ने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में फारूक इंजीनियर की बराबरी कर ली है।

 

Published : 
  • 19 October 2024, 1:52 PM IST

Advertisement
Advertisement