ICC Ranking में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, विराट-रोहित को झेलना पड़ा नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें ऋषभ पंत और शुभमन गिल को फायदा मिला है, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 5:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा इनाम मिला है। दरअसल, 632 दिन बात टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत की टॉप-10 बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है।

पंत (731) रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर काबिज हो गए हैं। जबकि चेपॉक मैच की पहली पारी में फिफ्टी जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल एक पायदान की छलांग लगाते हुए (751) रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और वह वर्तमान में भारत के टॉप रैंकिंग बैट्समैन हैं। 

रोहित और विराट को हुआ नुकसान
जहां भारत के इन दोनों खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये दोनों बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

इसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को 5-5 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। रोहित शर्मा पांच स्थान नीचे जाते हुए 10वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली पांच पायदान नीचे खिसककर 12वें नंबर यानी टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। 

शुभमन गिल को भी हुआ फायदा
इनके अलावा चेन्नई टेस्ट में 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) पांच स्थान के फायदे के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस तरह से देखा जाए तो टॉप-15 बल्लेबाजों में टीम इंडिया के कुल 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जो आगामी टेस्ट सीरीज के नजरिए से भारत के लिए अच्छा संकेत है। 

जो रूट का दबदबा बरकरार
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजों की रैंकिंग में 899 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन(852), तीसरे पर डेरिल मिचेल(760) और चौथे पर स्टीव स्मिथ(757) काबिज हैं। वहीं टॉप -10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से हैं।