Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार आखिर कैसे हुई कार हादसे का शिकार? सीएम धामी ने बतायी ये वजह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। इसके बाद धामी ने कार हादसे की वजह भी बतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2023, 3:28 PM IST
google-preferred

देहरादूनः सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर और विकेटकीप ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अस्पताल पहुंचे और कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। ऋषभ पंत से मिलने और उनका हाल-चाल जानने के बाद सीएम धामी ने एक्सीडेंट के पीछे कारण भी बताया।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने को लेकर लग रही अटकलों को विराम देते हुए कहा कि यह हादसा सड़क में गड्ढा आने की वजह से हुआ और गड्ढे से बचने की वजह से ऋषभ की कार दुर्घटना हुई।

सीएम धामी ने कहा कि फिलहाल ऋषभ का इलाज मैक्स में ही चल रहा है, बीसीसीआई के डॉक्टर और मैक्स के डॉक्टर संपर्क में हैं। रगड़ लगने की वजह से उनकी पीठ में और शरीर में बहुत दर्द है और डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 24 घंटे में इस दर्द में आराम मिलेगा।

बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हुआ था। हादसे के बाद उनकी कार जलकर राख हो गई थी लेकिन ऋषभ पंत इससे पहले कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल मं भर्ती कराया गया।