Telangana CM Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम, 7 दिसंबर को लेगें शपथ, जानिये उनके बारे में

कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के लिये अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 6:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री होंगे। 7 दिसंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना विधायक दल के नए सीएलपी के रूप में रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई है। 

तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। 

रेवंत रेड्डी 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए। रेड्डी को 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय दिया गया है। 

बताया जाता है कि मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में रेवंत रेड्डी के नाम का फैसला राहुल गांधी द्वारा किया गया। बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य नेता भी शामिल रहे।