फतेहपुर में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर विशेष कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती के पूर्व संध्या पर निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुरसंडी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

स्वामी दयानंद सरस्वती
स्वामी दयानंद सरस्वती


फतेहपुर: आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के पूर्व संध्या पर निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुरसंडी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने भारतीय समाज को वेदों की ओर लौटने का संदेश दिया।

उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, शिक्षा के प्रसार और नारी उत्थान पर विशेष बल दिया था। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, खागा में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह जी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन, उनके वेदों के प्रचार-प्रसार और समाज सुधार में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि स्वामी जी ने भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: असोथर विकास खंड में सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न, देवनारायण फिर बने अध्यक्ष

कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहिनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके आदर्शों पर आधारित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री अमित कुमार जी ने किया, जबकि छायांकन श्री राम औतार मौर्य जी द्वारा किया गया।

विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के विचारों को आत्मसात कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।










संबंधित समाचार