नगर पंचायत घुघली में सेवानिवृत हुए कर्मचारी को दोबारा संविदा पर दी गई नौकरी

महराजगंज जिले के नगर पंचायत घुघली में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद भी एक कर्मचारी को संविदा पर नौकरी देने का मामला प्रकाश में आया है। लोग इस मेहरबानी की वजह जानना चाहते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 29 April 2024, 2:12 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज) घुघली नगर पंचायत कार्यालय में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसी आदमी को दोबारा आउटसोसिंग ठेके के माध्यम से संविदा पर रख लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत घुघली में सरकारी लाइन मैन रहे रामाश्रय प्रसाद पुत्र अमराव, निवासी बसंतपुर को सेवानिवृत हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ की साठ–गांठ कर अब उसी आदमी को दोबारा संविदा पर रख लिया गया है। इसको लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

क्या की गयी आधार कार्ड में छेड़छाड़?

चर्चा है कि सारे मामले को ठीक दिखाने के लिए आधार कार्ड के आंकड़ों में भी छेड़छाड़ की गयी है।

बोले अधिशासी अधिकारी

इस संबंध में घुघली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हम महीनों से मेडिकल लीव पर है। किसको रखा गया है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

Published : 
  • 29 April 2024, 2:12 PM IST

Advertisement
Advertisement