Resigns: आईटीसी के निदेशक डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने इस्तीफा दिया

 विभिन्न कारोबार से जुड़ी आईटीसी लि. के गैर-कार्यकारी निदेशक डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 4:19 PM IST
google-preferred

New Delhi: विभिन्न कारोबार से जुड़ी आईटीसी लि. के गैर-कार्यकारी निदेशक डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोलकाता की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका इस्तीफा 30 जनवरी से प्रभावी होगा।

सिम्पसन ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी की अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. के प्रतिनिधि के रूप में आईटीसी निदेशक मंडल में थे।

ये भी पढ़ेंदिल्ली के विभिन्न इलाकों में 18, 19 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

आईटीसी ने कहा, ‘‘गैर-कार्यकारी निदेशक डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से 30 जनवरी, 2024 से कंपनी के निदेशक मंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

उन्हें 27 जनवरी, 2017 से आईटीसी निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. की आईटीसी में 23.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

No related posts found.