RBI का ऐलान, शुक्रवार से आपके हाथ में होगा 200 का नोट

डीएन ब्यूरो

500 और 2000 रुपये के नए नोट के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी करेगा।

200 का नोट
200 का नोट


नई दिल्ली: 500 और 2000 रुपये के नए नोट के बाद अब कल यानि शुक्रवार को 200 रुपये का नया नोट भी बाज़ार में लॉन्च हो जाएगा। यह जानकारी आरबीआई ने द्वारा दी गई है और साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया गया है। अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट हैं। इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये के नोट शुक्रवार से हमारे हाथ में होंगे।

बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी। हालांकि, माना यह जा रहा था कि नया नोट सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी होगा। लेकिन वित्त मंत्रालय की ओऱ से बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया, ”केंद्रीय सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 24 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक बोर्ड की सिफारिशों पर, दो सौ रुपये मूल्य के बैंक नोट को अंकित मल्य के बैंक नोट के रुप में विनिर्दिष्ट करती है।” ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी होगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच राय-मशविरे के बाद ही फैसला किया जाता है।










संबंधित समाचार