200 के नोट को नेपाल का झटका, घूमने जाने वाले रखे छोटे नोट
नेपाल सरकार द्वारा भारतीय बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है। दो हजार व पांच सौ के नोट पर प्रतिबंध के बाद अब दो सौ के नोट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस तरह अब भारतीयों को नेपाल जाते समय खासकर ध्यान रखना होगा कि छोटे नोट ही लेकर जाएं।