200 और 50 के नये नोट लांच, आरबीआई के बाहर लंबी कतार

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 200 और 50 के नये नोट लॉन्च कर दिये, जिसे लेने के लिये आरबीआई के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।

50 और 200 के नये नोट
50 और 200 के नये नोट


नई दिल्ली: लंबे अरसे के इंतजार के बाद आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 200 और 50 के नये नोट लॉन्च कर दिये। नये नोटों को लेने के लिये आरबीआई के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे 2000 के नोट !

200 के नये नोट

बैंक के बाहर लंबी लाईन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 200 और 50 के नये नोट के लिये लोगों में कितना ज्यादा उत्साह है।

आरबीआई के बाहर लाइन में खड़े लोग

यह भी पढ़ें: '1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'

गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 और 500 के नये नोट लॉन्च किये थे। इसके बाद आज आरबीआई ने 200 और 50 के नये नोट लॉन्च कर दिये।










संबंधित समाचार