Airports in India: देश में हवाई अड्डों की संख्या जल्द पहुंचेगी 200 के पार, जानिये ये बड़े अपडेट

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नागरिक विमानन क्षेत्र तेजी से बढ रहा है और देश भर के प्रमुख शहरों तथा दुनिया के सभी प्रमुख देशों तक संपर्क सुविधा निरंतर बढायी जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2022, 4:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नागरिक विमानन क्षेत्र तेजी से बढ रहा है और देश भर के प्रमुख शहरों तथा दुनिया के सभी प्रमुख देशों तक संपर्क सुविधा निरंतर बढायी जा रही है।

 सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में 70 नये हवाई अड्डे बनाये गये तथा आने वाले वर्षों में 68 और हवाई अड्डे बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक पहुंच जायेगी।(वार्ता)

No related posts found.