Corona in Uttar Pradesh: कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच सामने आई राहत भरी खबर..

डीएन ब्यूरो

कोरोना मरीजों का ग्राफ भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या इस वक्त उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा है। इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना से जुड़ी अच्छी खबर
यूपी में कोरोना से जुड़ी अच्छी खबर


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी में बुधवार को 34 नए मरीज मिले हैं। यूपी में 229 नए कोरोना पॉजिटिव, आठ की मौत, कुल 6724 संक्रमित है। इस बीच एक अच्छी खबर भी आई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में हड़कंप 

उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 164 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3824 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। यानी कुल कोरोना संक्रमितों में से 57 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। जो की एक अच्छी खबर है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में औरैया के दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गये कोविड एल वन अस्पताल में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने के बाद जिले में कोविड़-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। सके अलावा इटावा से पांच, कानपुर देहात से पांच और फर्रुखाबाद से चार मरीजों को उपचार के लिए यहां लाया गया है। जिससे उपचार के लिए यहां लाए गए कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई है।










संबंधित समाचार