Weather Alert: अचानक बदले मौसम से दिल्ली-एनसीआर में राहत, इन 15 राज्यों में बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

देशभर में अचानम मौसम के बदलने से कई राज्यों में लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यो में बारिश की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानें मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)
जानें मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः मानसून की अच्छी खबर आई है, जो लोगों को राहत दे सकती है। मानसून अपने निर्धारित समय से केरल के तटीय क्षेत्र तक पहुंचेगा। जिससे कई राज्यों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक देश 07 मई और 08 मई को बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा संभव है। वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के मैदानी भागों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पूरे सीजन में कम बारिश की आशंका है। जबकि पूर्वी राज्यों बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत से अधिक बरसात होने का पूर्वानुमान है।










संबंधित समाचार