दिवाली पर जियो का बंपर ऑफर.. JioPhone 2 खरीदने पर मिलेगा ये सब

रिलायंस जियो ने धनतेरस और दिवाली के मौके पर अपनी बंपर ऑफर सेल शुरू कर दी है। यूर्जस के लिये जियो ने दिवाली पर ऐसे ऑफर निकाले है जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं। अब जियो के JioPhone 2 की बिक्री शुरू हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे जियो कर रहा है बंपर ऑफर सेल

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2018, 12:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दिवाली पर अगर आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपके लिये लेकर आया है बंपर ऑफर। जी हां रिलायंस जियो दिवाली सेल करने जा रहा है। रिलायंस जियो 7 दिनों के लिये अपने jio Phone 2 की सेल शुरू करने जा रहा है। यह सेल आज से शुरू हो गई है जो 12 नवंबर तक चलेगी। इस ऑफर की खासियत यह है कि अगर ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिये Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर 200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।   

यह भी पढ़ेंः धनतेरस के दिन जरूर खरीदें ये चीजें, होगी धन की बर्षा  

 

 

फोन खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर

 

यहीं नहीं जियो ने दिवाली के मौके पर अपने jio Phone डिवाइस के लिये 49,99 और 153 रुपये पर तीन प्रीपेड रिचार्ज चला रहा है। इस प्लान में 28 दिनों के लिये हर रोज 1.5 GB का डेटा ग्राहकों को मिल रहा है। इसके साथ ही यूर्जस को 1 से लेकर 42 GB तक इस डेटा के साथ ढेर सारे फायदे मिलते हैं। इस फोन की जो खासियत है इसमें यूजर्स व्हाट्सएप,फेसबुक और यूट्यूब को भी डाउनलोड कर सकते हैं।   

यह भी पढ़ेंः सावधान! दिवाली में Flipkart और Amazon से Online कॉस्मेटिक सामान मंगाने से पहले पढ़ें यह खबर..    
 

 

Jio Phone 2 की बिक्री हुई शुरू

 

यह भी पढ़ेंः हैरतअगेंजः हवाई सफर की ऐसी लगी सनक कि खुद ही बना डाला 'एयरबस विमान'

जियो ने अपने कई ऐप्स भी बनाये हैं जिसे इस फोन में आप डाउनलोड कर ढेर सारी चीजें एक बार में देख सकते हैं।साथ ही 99 रुपये के JioPhone प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिये हर रोज 0.5GB डेटा दिया जा रहा है। जिसमें फ्री वॉयस कॉल के साथ-साथ 3 सौ SMS भी मिलेंगे। यूजर्स को 49 रुपये के jioPhone के प्लान में यूजर्स 28 दिन के लिये 1GB का डेटा चला पायेंगे।  

(दिवाली विशेष कॉलम में डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिए ला रहा है हर दिन दिवाली की नयी खबरें.. दिवाली से जुड़ी खबरों के लिए इस लिंक को क्लिक करें:https://hindi.dynamitenews.com/tag/Diwali-Special )