Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गैस की नीलामी रोकी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने सोमवार को गैस विपणन नियमों में बदलाव के बाद अपने केजी-डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए प्रस्तावित नीलामी को स्थगित कर दिया है।

Updated : 16 January 2023, 5:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने सोमवार को गैस विपणन नियमों में बदलाव के बाद अपने केजी-डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए प्रस्तावित नीलामी को स्थगित कर दिया है।

प्रतिदिन लगभग 60 लाख घनमीटर गैस बिक्री के लिए ई-बोली 18 जनवरी को होनी थी।

दोनों फर्मों ने सोमवार को एक नोटिस में कहा, ‘‘ बोली प्रक्रिया को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।’’

इसमें निलंबन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा कि यह कदम सरकार द्वारा नए नियम लाए जाने के बाद उठाया गया है, ये नियम प्राकृतिक गैस की बिक्री पर मार्जिन को सीमित करते हैं।

Published : 
  • 16 January 2023, 5:26 PM IST