IRCTC से आधार नंबर लिंक होने पर करा सकेंगे 12 टिकट बुक
आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों के लिये एक अच्छी खबर दी है। अब एक महीने में कोई भी यात्री IRCTC से 6 की जगह 12 टिकट बुक करा सकेगा, लेकिन इसके लिये अकाउंट होल्डर को अपना आधार नंबर आईआरसीटीसी के साथ लिंक करना होगा।
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को टिकट बुकिंग में सुविधा देने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी का कहना है कि कोई भी रेल यात्री अब एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक करा सकता है, लेकिन इसके लिये अकाउंट होल्डर को अपना आधार नंबर आईआरसीटीसी के साथ लिंक करना होगा। पहले 1 महीने में टिकट बुक कराने की संख्या 6 थी।
यह भी पढ़ें |
IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर मिलेगी दिल्ली मेट्रो का टिकट, तीन महीने पहले बुक करने की भी मिलेगी सुविधा
आईआरसीटीसी ने कहा है कि आधार से लिंक कराने के बाद भी यूजर एक महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा सकेंगे। वहीं यदि अगर आप अकाउंट को आधार नंबर आईआरसीटीसी से लिंक नही कराते हैं तो एक महीने में 6 ही टिकट बुक करा पायेंगे।
यह भी पढ़ें |
RBI ने कहा, बैंक एकाउंट का आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कोई भी यात्री माय प्रोफाइल कैटेगरी में आधार केवाईसी पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को अपडेट कर सकता है। इस वेरिफिकेशन के दौरान आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है। इस पासवर्ड को वेबसाइट पर डालने पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाता है।