भारी बारिश की चेतावनी, बिहार समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, तूफानी मौसम की भी आशंका

डीएन ब्यूरो

देश में जमकर मानसून बरश रहा है। इसी के मद्देनजर आज कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: देश भर में जमकर बारिश हो रही है। कई इलाकों में इस समय भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के मद्देनजर आईएमडी ने बिहार में आज रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम और कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। 

आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक पूर्वोत्तर अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों और पूर्व मध्य अरब सागर के कई हिस्सों व दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी हिस्सों और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण ओडिशा के तटों पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तूफानी मौसम होने की उम्मीद है। 










संबंधित समाचार