नवोदय विद्यालय में टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तारीख..

नवोदय विद्यालय में पीजीटी समेत कई टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए आवेदन संबंधी पूरी जानकारी..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2019, 5:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2019: यूपी में बड़े पदों पर निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी आकर्षक सैलरी..

रिक्त पदों का विवरण
प्रिंसिपल (ग्रुप-ए): 25 पद
असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप-ए): 3 पद
असिस्टेंट (ग्रुप-सी): 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप-सी): 3 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (ग्रुप-बी): 218 पद

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के धार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल (ग्रुप-ए): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री और बीएड या समकक्ष योग्यता।
असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप - ए): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री और नियमित आधार पर काम करने का 8 वर्ष का अनुभव।
असिस्टेंट (ग्रुप-सी)/कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप-सी) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ शिक्षा संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री व वर्ड प्रॉसेसिंग एवं डाटा एंट्री में कौशल के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा।

यह भी पढ़ें: SSC JE भर्ती 2019: जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (ग्रुप-बी): एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजूकेशन से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उत्तीर्ण या संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री।
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल: रु.1500/-

असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन): रु. 1500/-
पीजीटी: रु.1000/-
असिस्टेंट: रु.800/-
कंप्यूटर ऑपरेटर: रु.800/-

आवेदन कैसे करें
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ के माध्यम से 15 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2019 के मध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की एक कॉपी को प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 14 फरवरी 2019
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक क्लोज होने की तिथि: 15 फरवरी 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड आरंभ होने की प्रस्तावित तिथि: 10 मार्च 2019 से
 लिखित परीक्षा की तिथि:  मार्च 2019 के प्रथम सप्ताह में

आवेदन संबंधी अपडेट तथा और अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट
https://navodaya.gov.in/ का पर जाएं तथा नोटिफिकेशन पीडीएफ देखें।