SSC JE भर्ती 2019: जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी

डीएन ब्यूरो

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इसके लिए आवेदन 28 जनवरी से शुरु हो जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए पूरी डिटेल..

जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी
जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी


नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिस जारी किया है। एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 का आयोजन केवल ऑनलाइन मोड से होगा। परीक्षा का आयोजन देश भर में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, सिविल, मेकेनिकल एवं क्वालिटी सर्वेयिंग एवं कॉन्ट्रैक्ट) पदों पर भर्ती हेतु किया जायेगा।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के लिए 28 जनवरी 2019 से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2019 है।

यह भी पढ़ें: सिविल जज के 124 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट)

यह भी पढ़ें: बिना लिखित परीक्षा एसबीआई अफसर बनने का मौका, मिलेगा एक लाख रुपये से अधिक का वेतन

शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पद के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेयिंग एवं कॉन्ट्रैक्ट) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान/यूनिवर्सिटी/बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव प्रकार के टेस्ट (100 अंक) एवं कन्वेंशनल टाइप के रिटेन टेस्ट (300 अंक) के आधार पर किया जायेगा। जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव प्रकार के टेस्ट (100 अंक) में सफल होंगे, उन्हें कन्वेंशनल टाइप के टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।

आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से 28 जनवरी 2019, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
जनरल एवं ओबीसी को आवेदन करते समय 100/- रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
महिला/एससी/एसटी/पीएच/एक्स-सर्विसमैन को आवेदन करते समय कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 28 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2019, शाम 5 बजे तक.
एसएससी जेई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: परीक्षा के 10 दिन पहले तक
कंप्यूटर आधारित परीक्षा: जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर सूचना डाली जाएगी 


 










संबंधित समाचार