बिना लिखित परीक्षा एसबीआई अफसर बनने का मौका, मिलेगा एक लाख रुपये से अधिक का वेतन

डीएन ब्यूरो

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीधे इंटरव्यू के ज़रिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। डाइनामाइट न्यूज़ में जाने आवेदन संबंधी पूरी जानकारी..

नियमित और कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होंगी भर्तियां
नियमित और कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होंगी भर्तियां


नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर पर भर्ती के लिए आवेजन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां नियमित एवं कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी से पूर्व एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का विवरण
कुल पद: 31 पद
डिप्टी मैनेजर (स्टेटिस्टिसियन): 2 पद
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर: एग्रीकल्चर/इंटरनेशनल बैंकिंग/रिटेल/कॉर्पोरेट 
बैंकिंग: 3 पद
मैनेजर (सर्विसिंग-डिजिटल): 3 पद
मैनेजर (बिजनेस एनालिस्ट/कस्टमर सर्विस एनालिस्ट): 3 पद
मैनेजर (ऑनलाइन फुल्फिल्मेंट/इंटीग्रेशन एंड जर्नी/सुपरस्टोर फुल्फिल्मेंट): 3 पद
मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग): 4 पद
हेड (लीड): 1 पद
डीजीएम (एनसीएलटी): 1 पद
डीजीएम (लॉ): 1 पद
एग्जीक्यूटिव (क्रेडिट मॉनिटरिंग): 10 पद
हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च): 1 पद

शैक्षणिक योग्यता
संबंधित पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। डिप्टी मैनेजर (स्टेटिस्टिसियन) के पद हेतु कम से कम 60% अंकों के साथ स्टेटिस्टिक्स या डाटा एनालिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए एसबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं। 
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू  में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम तौर पर चयन होगा।
आवेदन कैसे करें
एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers/ पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 9 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2019
हालांकि अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की तिथियां अलग-अलग हैं इसलिए एसबीआई करियर की वेबसाइट पर जाकर चेक करें।
आवेदन संबंधी अपडेट तथा विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं.. https://www.sbi.co.in/careers/ 

 










संबंधित समाचार