नेल पेंट लगाने से पहले इन बातों को जरूर पढ़े..

अगर देखा जाए तो नेल पेंट लगाना हर लड़की और महिला का शौक होता हैं। वैसे लड़की हो या महिला हर दिन अपने ड्रेस के अनुसार मैचिंग नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि नेल पेंट लगाने से आपको नाखून को नुकसान भी पहुंच सकता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2017, 5:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे नेल पेंट लगाने से पहले इन टिप्स को अपनाकर आप अपने नाखून को होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं।

नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता

अगर आप हमेशा अपने नाखून में नेल पेंट लगाकर रखती हैं तो ऐसा न करें। हमेशा नेल पॉलिश लगाए रहने से आपके नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता जिससे नाखूनों की परत पतली होकर टूटने लगती हैं। इसलिए कुछ दिनों के लिए नेल पॉलिश न लगाएं। हो सके तो रोज़ाना 10-15 मिनट के लिए अपने नाखूनों को गर्म पानी में डुबोकर रखें ताकि वे हाइड्रेट हो सकें।

यह भी पढ़े: साड़ी पहनते समय इन बातों का रखे ध्यान

नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल

तो वहीं आप नेल पेंट छुड़ाने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं, तो बता दें नेल पॉलिश रिमूवर में एसिटोन होता है जो नाखूनों में मौजूद नैचुरल ऑयल और नमी को सोख लेता है और नाखूने के आसपास की त्वचा सूख जाती है।

सस्ती क्वालिटी वाली नेल पेंट

साथ ही आपको बता दें कि अगर आप सस्ती क्वालिटी वाली नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा करने से बचे। सस्ती क्वालिटी वाली नेल पेंट में ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो नाखूनों को रूखा-सूखा बना देते हैं।

बेस कोट न लगाना

फंगस आदि की वजह से आपके नाखून पीले हो जाते हैं लेकिन बेस कोट के बिना लगी नेल पॉलिश से भी आपके नाखून पीले पड़ जाते हैं। इसलिए उन पीले धब्बों से बचने के लिए हमेशा नेल पेंट लगाने से पहले बेस कोट लगाएं।

Published :