साड़ी पहनते समय इन बातों का रखे ध्यान

डीएन संवाददाता

युवतियों में साड़ी पहनने को लेकर एक अलग ही क्रेज बना रहता है। सही तरीके से पहनी गई साड़ी जहां खूबसूरती है तो वहीं आपके फिगर की कम‌ियों को भी छिपा देती है। डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो साड़ी पहनते समय इन बातों तका ध्यान रखे।

गलत सैंडिल या चप्‍पल

कई बार लेडिज किसी भी साड़ी पर कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं, ऐसी गलती कभी न करें। मैचिंग की फुटवियर ही पहनें। वरना यह साड़ी में से झलकती है और भद्दी दिखती है

बड़ा पर्स

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो साड़ी के साथ बड़ा सा पर्स कैरी न करे। बड़ा पर्स साडी पर भद्दा दिखता है और आपको मैनेज करने में भी परेशानी होती है।

बिना फिटिंग के ब्‍लाउज

साड़ी पर ढीले या बिना फिटिंग के ब्‍लाउज न पहनें। अगर आप बिना फिंटिगह के ब्लाउज पहनती है तो आप इसमें भद्दी दिखेंगी।

डिसेंट साड़ी पहने

जितनी हो सके डिसेंट साड़ी पहने। क्योकि डिसेंट साड़ी में आप और प्‍यारी और अच्छी लगेगी।

साड़ी पहनने का सही तरीका

साड़ी को बांधते समय आपको उसे बांधने का सही तरीका पता होना चाहिए। बता दें साड़ी आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर बंधी होनी चाहिए ना ही ज्यादा नीचे।








संबंधित समाचार