संजय दत्त के कैंसर की खबर के बीच आया पत्नी मान्यता का रिएक्शन, जानिए क्या कहा..

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। जल्द ही वो इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं। संजय दत्त की कैंसर की खबर को लेकर उनकी पत्नी का रिएक्शन आया है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 12 August 2020, 6:39 PM IST
google-preferred

मुंबईः संजय दत्त की कैंसर की खबर जब से आई है, तब से उनके फैंस निराश हैं। इसी बीच उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने उनके सर्पोटर्स को धन्यवाद दिया है।

मान्यता ने लिखा है- मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने संजय दत्त के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। हमें इस वक्त को पार करने के लिए पूरी ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। पिछले कुछ वर्षों में परिवार बहुत मुश्किल हालातों से गुजरा है लेकिन मुझे विश्वास है कि यह समय भी बीत जाएगा। संजय के प्रशंसकों से हार्दिक अनुरोध है कि वह अटकलों और अनर्गल अफवाहों का शिकार नहीं हों बल्कि प्यार, गर्मजोशी और समर्थन के साथ हमारी मदद करें।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

बता दें, 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था हालांकि दो दिन संजय अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। वहां एक्टर का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Published : 
  • 12 August 2020, 6:39 PM IST

Advertisement
Advertisement