IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

आईपीएल में 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर आमने-सामने होंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कांंटे की टक्कर देखने को मिलेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 10 October 2020, 12:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईपीएल 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर आमने-सामने होंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कांंटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 

पढ़ें कौन सी टीम ने जीते कितने मैच

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 5 मैचों में 3 जीत के साथ 5 वें स्थान पर है। 

बता दें कि आज धीनी और कोहली के मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। आज दोनों टीमें मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मार लेती है और कौन नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हो सकते

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, आर साई किशोर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, पार्थिव पटेल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा, आरोन फिंच, जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल।

Published : 
  • 10 October 2020, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement