RBI Monetary Policy: आरबीआई ने की नई मौद्रिक नीति की घोषणा, ब्याज दरों और रेपो रेट पर जानिए ये अपडेट

रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश की है। आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही कुछ खास ऐलान भी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2021, 1:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज नई मौद्रिक नीति की घोषणा की। देश के सेंट्रल बैंक ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को पुराने दर बरकरार रखा गया है।

महंगाई बढ़ने और कोरोना की दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने का हवाला देते हुये भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर और अन्य नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास की अध्यक्षता में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नी​ति समीति की आज समाप्त तीन दिवसीय बैठक में सभी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय किया गया। रेपो दर को चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर को 4.25 प्रतिशत और बैंक दर को 4.25 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। नकद आरक्षी अनुपात चार प्रतिशत और एसएलआर 18 प्रतिशत पर बना रहेगा।

बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में वास्तविक जीडीपी की विकास दर 9.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। साथ ही इस साल कुछ विलंब के बाद मानसून में सुधार होने से खरीफ की बुआई में तेजी आयी है। आने वाले दिनों में कोविड-19 टीकाकरण भी गति पकड़ेगा। ये सभी कारक अर्थव्यवस्था को गति देंगे।
 

No related posts found.