आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25 फीसदी की कटौती, सस्ता होगा कर्ज

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी की कटौती की है। रेपो रेट में कटौती के बाद लोन सस्ते हो सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ऱिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने महँगाई के लक्षित दायरे में रहने के मद्देनजर वर्तमान वृहद आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुये नीतिगत दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती कर दी है।

यह भी पढ़ें: पुराने नोट जमा करने के 1.5 लाख मामलों की जांच कर रहा है आयकर विभाग

जिससे आवास, वाहन और व्यक्तिगत ऋण के सस्ते होने की उम्मीद बनी है। समिति की चालू वित्त वर्ष की छठी और आखिरी द्विमासिक बैठक के बाद यहाँ जारी बयान में रिजर्व बैंक ने कहा कि यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

 

यह भी पढ़ें: DMRC ने लिया बड़ा फैसला, मेट्रो में यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा भीड़ का सामना

इसके बाद रेपो दर 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.0 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत से घटकर 6.50 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी (एमएसएफ) 6.75 प्रतिशत से कम होकर 6.50 प्रतिशत हो गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार