INDvAUS: जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी से भारत की जीत की राह आसान, ऑस्ट्रेलिया 113 रनों पर सिमटी, जानिये पूरा अपडेट

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गयी, जिससे भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 11:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गयी, जिससे भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला।

जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाये तो वहीं अश्विन ने अपने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गये।

ऑस्ट्रेलया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिये।