रतन टाटा समर्थित अपस्टॉक्स घाटे से उबरकर मुनाफे के लिए तैयार

रतन टाटा समर्थित कंपनी अपस्टॉक्स बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाते हुए अब घाटे से उबरकर मुनाफे में आने को तैयार है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2023, 7:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: रतन टाटा समर्थित कंपनी अपस्टॉक्स बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाते हुए अब घाटे से उबरकर मुनाफे में आने को तैयार है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि टाइगर ग्लोबल कंपनी के बाहरी निवेशकों में है। कंपनी का लक्ष्य अगले पांच-छह वर्षों में अपना ग्राहक आधार 10 गुना बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने का है।

उन्होंने बताया कि कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।

सीईओ ने कहा कि कंपनी के पास अब करीब 1,000 करोड़ रुपये की नकदी है।

कंपनी को 2009 में स्थापित किया गया था। कंपनी के इस समय देशभर में 1.1 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत ग्राहक दूसरी श्रेणी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों में हैं और 70 प्रतिशत ग्राहक पहली बार निवेशक बने हैं।

कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा ग्राहक, मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद, नासिक और नागपुर में हैं।

Published : 

No related posts found.