Ranji Trophy: हरियाणा ने रणजी ट्राफी में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को हराया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए के कम स्कोर वाले मुकाबले में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को उसकी ही मांद में चार विकेट से शिकस्त दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा ने रणजी ट्राफी  में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को हराया
हरियाणा ने रणजी ट्राफी में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को हराया


राजकोट: हरियाणा ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए के कम स्कोर वाले मुकाबले में गत चैम्पियन सौराष्ट्र को उसकी ही मांद में चार विकेट से शिकस्त दी।

सौराष्ट्र ने तीसरे दिन छह विकेट पर 148 रन से आगे खेलते हुए कप्तान जयदेव उनादकट (23) और पार्थ भुत (47) की मदद से दूसरी पारी 220 रन पर समाप्त की और हरियाणा को 166 रन का लक्ष्य दिया।

हरियाणा को अंतिम सत्र में जीत दर्ज करने से पहले कुछ तनावपूर्ण पलों से गुजरना पड़ा जब उसने लगातार तीन विकेट गंवा दिये। अशोक मनेरिया (नाबाद 58 रन) और राहुल तेवतिया (नाबाद 10 रन) ने फिर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सौराष्ट्र की टीम पहले दिन 145 रन पर सिमट गयी थी जिसमें जयंत यादव ने पांच विकेट झटके थे।

हरियाणा ने दूसरी पारी में 200 रन बनाये।

मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा जिसमें हरियाणा के जयंत और निशांत सिंधू शामिल रहे। मेजबान टीम के लिए अनुभवी धर्मेंद्रसिंह जडेजा, पार्थ भुत और युवराजसिंह जडेजा ने विकेट हासिल किये।

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी दोनों पारियों में 49 और 43 रन बनाये।

सौराष्ट्र की यह सत्र की पहली हार है जिसने पहले मैच में झारखंड के खिलाफ तीन अंक हासिल किये।

हरियाणा ने सत्र के पहले मैच में राजस्थान से एक एक अंक साझा किये थे जिसमें खराब रोशनी के कारण केवल 42 रन ही फेंके जा सके थे।

पुणे में झारखंड के पहली पारी में 403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने केदार जाधव (182 रन), पवन शाह (136 रन) और अंकित बावने (नाबाद 114 रन) के शतकों की बदौलत 543 रन बनाकर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की।

दिल्ली में सेना के चार विकेट पर 466 रन पर पारी घोषित करने के बाद स्टंप तक राजस्थान ने 131 रन पर नौ विकेट गंवा दिये।

सेना के अर्जुन शर्मा ने 32 रन देकर तीन और पूनम पूनिया ने 21 रन देकर दो विकेट झटके।

अंशुल गुप्ता ने 149 रन, रवि चौहान ने 107 रन और रजत पालीवाल ने नाबाद 108 रन बनाकर सेना को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।










संबंधित समाचार