Hemant Soren: हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED की पूछताछ जारी, कल्पना को CM बनाने की तैयारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को पूछताछ से पहले राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 2:08 PM IST
google-preferred

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम सीएम आवास पर सोरेन से सवाल-जवाब कर रही है। ईडी की पूछताछ के साथ सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकती दिख रही है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। झारखंड में सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है और सत्ता परिवर्तन की अटकलें भी जोर पकड़ रही है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बात की भी अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सत्ता की बागडोर सौंपी जा सकती है।

सोरेन की गिरफ्तारी होने पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि विधायकों की बैठक में दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराये गये है, जिससे जरूरत पड़ने पर कल्पना को सीएम बनाया जा सके और सोरेन से इस्तीफे की घोषणा कराई जा सके।

दुमका में हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी की संभावनाओं के बीच JMM के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और जबरन वहां के स्थानीय दुकानों को बंद कराया गया है। 

ईडी की पूछताछ से पहले सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्च (झामुमो) नीत गठबंधन के विधायक हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। 

बैठक में विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्होंने एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किये, हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं था। 

हालांकि, बैठक में मुख्यमंत्री के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी एवं झामुमो की विधायक सीता सोरेन के उपस्थित नहीं होने को लेकर काफी चर्चा रही।

सीता सोरेन विधानसभा में जामा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

एक विधायक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘परिवार के भीतर सत्ता को लेकर खींचतान स्पष्ट है, लेकिन सरकार के लिए किसी भी खतरे के मुद्दे पर वे सभी एकजुट हैं। मुख्यमंत्री के भाई एवं विधायक बासन सोरेन ने भी अपने पक्ष में बात कही है।’’

Published : 
  • 31 January 2024, 2:08 PM IST

Advertisement
Advertisement