Ranchi Accident: झारखंड के रांची में बड़ा हादसा, बच्चों को स्कूल ले जा रही बस अचानक पलटी, मची चीख-पुकार

डीएन ब्यूरो

रांची में शनिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटी
बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटी


रांची: प्रदेश की राजधानी में शनिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए। बस मण्डार में सेंट मारिया स्कूल से करीब 100 मीटर दूर एक मोड़ पर पलट गई। बस में 30 बच्चे सवार थे।

मण्डार पुलिस थाने के प्रभारी राहुल ने कहा, ‘‘स्कूल के करीब 15 बच्चे घायल हो गए। उन्हें नजदीकी मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।’’ वहीं एक बच्चे के सिर में चोट आई है, उसका ‘सीटी स्कैन’ किया जा रहा है। बाकी सभी बच्चे ठीक हैं। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि सेंट मारिया स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, इसी बीच एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में पलट गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार और स्थानीय लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़कर सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस और पुलिस वाहन में डालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी भी अस्पताल पहुंचे। 










संबंधित समाचार