रामपुर: चंद पैसों के लिए पत्नी की इज्जत का किया सौदा

यूपी के रामपुर में मंगलवार को दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 9:50 AM IST
google-preferred

रामपुर: यूपी के रामपुर (Rampur) से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। सात जन्मों तक साथ चलने की कसम खाने वाले पती (Husband) ने कर्ज़ की रकम चुकाने के बदले अपनी पत्नी (Wife) की इज्जत (Honor) दाव पर लगा दी बल्कि पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध (illicit relations) न बनाने पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारकर घाव कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र की है। 

चंद पैसों के लिए किया पत्नी का सौदा

जानकारी के अनुसार एक शख्स ने चंद रुपयों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दाव पर लगा दी बल्कि कर्ज़ की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा। पत्नी के न मानने पर शख्स ने उसको जमकर मारा पीटा भी। इतना ही नहीं बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसवे पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारकर घाव कर दिया। 

गैर मर्द से गलत संबंध बनाने का बनाया दबाव

पीड़ित महिला अनीता ने पुलिस को बताया कि मेरा पति दारू पीकर और दो आदमियों को साथ लेकर घर आया था। मैं घर पर गई तो मेरे पति ने एक आदमी को कमरे में धकेल दिया और मेरे साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहा। जब मैंने मना किया तो वह दोनों आदमी तो चले गए लेकिन फिर मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की। 

उसने बताया कि मेरे जेठ और जेठानी को पता चला तो उन्होंने कहा- मारो इसको अगर नहीं मानती है तो।  

मुझे गांव के लोगों ने आकर बचाया। मुझे डंडों से मारा गया।  यहां तक कि मेरे पेट में और प्राइवेट पार्ट पर भी।  मुझे बात-बात पर मरते हैं। मैंने थाने में तहरीर भी लिखवाई है मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस का बयान

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामपुर ने बताया कि इस संबंध में पीड़ता द्वारा थाना केमरी पर तहरीर दी गई है उसका इलाज कराया गया है। साथ ही प्रार्थना पत्र पर दिए गए तथ्यों की जांच कर एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु थाना प्रभारी कैमरी को निर्देश दिया गया है।   

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/