रामपुर: झील में गिरी अनियंत्रित कार, पिता-पुत्र और पोते की डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के रामपुर स्थित सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। कार गिरने की सूचना पर तत्काल तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


रामपुर: जनपद के सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। दरअसल रवाना गांव निवासी मरगूब हुसैन (49) बेटा शानिब हुसैन (19) मरमगूब हुसैन का पोता हसनेन (5) समेत तीनों कार लेकर निकले थे। 

झील मे गिरी कार 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में सड़क हादसों की बाढ़, रामपुर में ट्रक-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत, महिला घायल

बताया गया कि राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में मरगूब एक स्जिद में इमाम थे। अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। जिला हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे राठी खेड़ा तलवाड़ा झील के पास कार अनियंत्रित होकर गिर गई थी। 

पिता-पुत्र और पोते की दर्दनाक मौत 

यह भी पढ़ें | रामपुर: गन्ने के खेत में मिली सिर कटी लाश, बदन पर नहीं थे कपड़े

कार गिरने की सूचना पर तत्काल तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार से तीनों के शव निकाले गए। उधर घटना की सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई। हादसे की बात सुनकर परिवार के लोग रौते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उधर रवाना गांव से भी परिवार के लोग राजस्थान के लिए निकल पड़े। हादसे के बाद शाहबाद के रवाना गांव में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। बताया गया कि यह हादसा कार सीखने के दौरान हुआ है।










संबंधित समाचार