रामपुर: झील में गिरी अनियंत्रित कार, पिता-पुत्र और पोते की डूबने से मौत

यूपी के रामपुर स्थित सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। कार गिरने की सूचना पर तत्काल तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 August 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

रामपुर: जनपद के सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। दरअसल रवाना गांव निवासी मरगूब हुसैन (49) बेटा शानिब हुसैन (19) मरमगूब हुसैन का पोता हसनेन (5) समेत तीनों कार लेकर निकले थे। 

झील मे गिरी कार 

बताया गया कि राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में मरगूब एक स्जिद में इमाम थे। अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। जिला हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे राठी खेड़ा तलवाड़ा झील के पास कार अनियंत्रित होकर गिर गई थी। 

पिता-पुत्र और पोते की दर्दनाक मौत 

कार गिरने की सूचना पर तत्काल तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार से तीनों के शव निकाले गए। उधर घटना की सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई। हादसे की बात सुनकर परिवार के लोग रौते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उधर रवाना गांव से भी परिवार के लोग राजस्थान के लिए निकल पड़े। हादसे के बाद शाहबाद के रवाना गांव में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। बताया गया कि यह हादसा कार सीखने के दौरान हुआ है।

Published : 
  • 12 August 2024, 6:06 PM IST

Advertisement
Advertisement