रमणीय रायबरेली के लिए 6 महीने का रोस्टर जारी, जानिये कैसे होगा शहर का कायाकल्प

डीएन संवाददाता

एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ से जुड़े जिलों को मिलाकर एससीआर की घोषणा के साथ ही रायबरेली की सूरत संवारने की कोशिश शुरू हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोगो जारी करतीं जिलाधिकारी
लोगो जारी करतीं जिलाधिकारी


रायबरेली: एनसीआर की तर्ज पर राजधानी लखनऊ से जुड़े जिलों को मिलाकर एससीआर की घोषणा के साथ ही रायबरेली की सूरत संवारने की कोशिश शुरू हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रमणीय रायबरेली का लोगो जारी करते हुए इसके सौन्दर्यकरण को लेकर छह महीने का रोस्टर जारी किया है।

शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने सिविल लाइन चौराहा, राजघाट तिराहा, झलकारी बाई, डीएम रेजिडेंसी, राजघाट तिराहा, जिला हॉस्पिटल, गौरा बाजार, आईटीआई चौराहा, मुंशीगंज, भदोखर आदि स्थानों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट, सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे।

इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण, एनटीपीसी,विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है। संबंधित विभागों को कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।










संबंधित समाचार