Rameswaram Cafe: रामेश्वरम कैफे विस्फोट केस में NIA का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एनआईए को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में  शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई टीमों के सहयोग से रामेश्वरम कैफे में विस्फोट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब को सह-षड्यंत्रकारी अब्दुल मथीन ताहा के साथ हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाके की जांच NIA को, जानिये अब तक के खुलासे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी साविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन ताहा, दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं। एनआईए को पूर्वी मिदनापुर के दीघा में उनके ठिकाने का पता लगाया चला था, जहां से उन्हें पकड़ा गया। बीते दिनों ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-षड्यंत्रकारी के रूप में अब्दुल मतीन ताहा की पहचान की थी।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को एनआईए ने जानिए कैसे किया गिरफ्तार 

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत, एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है। बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वर कैपे में विस्फोट हुआ था। बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में आईटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में हुए धमाके में कई लोग घायल हो गए थे।

इसके पहले जांच के तहत चिक्कमगलुरु के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसने मुख्य आरोपी को रसद सहायता प्रदान की थी। प्रवक्ता ने कहा कि शरीफ से पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने 29 मार्च को प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।