

इस्लाम का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू हो गया है। सभी रोजेदार नियम से रोजे रखक अल्लाह की इबादत करते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। सुबह की सेहरी के समय रोजे की शुरुआत की जाती है और शाम को इफ्तार के समय रोजा खोल लिया जाता है। पूरे रमजान भर मुस्लिम भाई जकात निकलते हैं और जरूरतमंद व गरीबों की मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: रोजे को लेकर नन्हें बच्चे भी उत्साहित, रोजे पर यह रही इनकी खासियतें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान गुरुवार को बाजारों में खूब चहल -पहल और रौनक देखने को मिल रही है। रोजेदार जरूरतमंदों के लिए खरीदारी कर रहे हैं और उन्हें जकात दे रहे हैं।
पाक मुकद्दस माह-ए-रमजान बरकतों और नेमतों, अजमतों का महीना है। इस माह में रोजेदारों पर खुदा की रहमत बरसती है। यह माह अल्लाह का माना जाता है और इस माह में सच्चे दिल से मांगें जाने वाली हर दुआ कबूल होती है। रमजान को लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह है। दिनभर रोजा रखने के साथ ही रात में तरावीह पढ़ी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बरकत के पाक माह रमजान के पहले दिन रोजेदारों ने रखा रोजा
रोजेदार जरीना ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यह महीना बहुत ही पवित्र महीना है और हम लोग रोजा रखते हैं और यह विशेष ध्यान देते हैं कि कोई भी गरीब व जरूरतमंद है उसकी दिल से मदद की जाए और कोई भी भूखा ना रहे। रमजान के महीने में हम लोगों के द्वारा जकात भी निकाला जाता है और उस जकात से गरीबों की मदद की जाती है।