बरकत के पाक माह रमजान के पहले दिन रोजेदारों ने रखा रोजा, जानें खास बातें

पूरे एक माह अल्लाह की इबादत में व्यतीत करने वाले पाक माह रमजान के आज पहले दिन मुस्लिम समुदाय ने अपना पहला रोजा रखा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 9:17 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): रमजान के पहले दिन आज मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार की सुबह अजान से पहले सेहरी करने के बाद रोजे की शुरूआत की। पूरा दिन रोजा रखकर शाम के वक्त मगरिब के अजान होने के बाद इफ्तार  किया गया। ईशा की अंजान के बाद तराबी की नमाज पढी गई। अब सुबह फिर यही सिलसिला जारी रहेगा। 

Published : 
  • 12 March 2024, 9:17 PM IST

Related News

No related posts found.