रोजे को लेकर नन्हें बच्चे भी उत्साहित, रोजे पर यह रही इनकी खासियतें

डीएन संवाददाता

रमजान के पवित्र माह में कम उम्र के नन्हें बच्चों ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रोजे को लेकर नन्हें बच्चे भी उत्साहित
रोजे को लेकर नन्हें बच्चे भी उत्साहित


घुघली (महराजगंज): अपनी मर्जी से पांच वर्ष की आयु में रोजा रखने वाले उत्साहित बच्चे घुघली क्षेत्र में दिखाई दिए। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब बसंतपुर मदरसा गौसिया एजीजिया अजीजुल पर पहुंची तो कम उम्र के बच्चे  इफ्तार करते दिखाई दिए। 
बच्चों ने बताया 
नन्हें मुन्हें बच्चों ने संवाददाता को बताया कि रमजान के महीने में आज हम लोगों का आज दूसरे दिन का रोजा है। मोहम्मद साहिल, फाजिल अली, अरमान अली, मोहम्मद अली आदि बच्चों ने पहले जीवनकाल के पहले रोजे को लेकर अपनी खुशियां व्यक्त कीं। इमाम साहब मौलाना ओबेदुल्लाह नूरी ने अहले वतन को रमजान का मुबारकबाद पेश की। 










संबंधित समाचार