भाजपा विधायक की मौजूदगी से मामला बिगड़ा, राकेश टिकैत आक्रोश में, कहा- नहीं देंगे गिरफ्तारी

डीएन ब्यूरो

गाजीपुर बार्डर पर मामला बनते-बनते बिगड़ता दिख रहा है। भारी पुलिस के जमावड़े से दबाव में आये किसान आंदोलन समाप्त करना चाहते हैं, तंबू उखड़ना शुरु हो गया था, तभी स्थानीय भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ आकर नारेबाजी करने लगे, जिससे राकेश टिकैत भड़क उठे और मंच से माइक पर बोला कि किसान भाजपा नेताओं के दबाव में नहीं आयेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



नई दिल्ली: गाजीपुर बार्डर पर मामला बनते-बनते बिगड़ता दिख रहा है। भारी पुलिस के जमावड़े से दबाव में आये किसान आंदोलन समाप्त करना चाहते हैं, तंबू उखड़ना शुरु हो गया था, तभी स्थानीय भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ आकर नारेबाजी करने लगे, जिससे राकेश टिकैत भड़क उठे और मंच से माइक पर बोला कि किसान भाजपा नेताओं के दबाव में नहीं आयेंगे।

यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?  

यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं 

राकेश टिकैत काफी आक्रोश में दिखे, उन्होंने कहा- जब प्रशासन यहां पर है तो फिर भाजपा के विधायक कैसे आ गये, किस अधिकार से आकर भाजपा विधायक यहां आकर गुंडागर्दी कर करे हैं। जब हम बातचीत को तैयार थे फिर क्यों भाजपा के विधायक यहां पर आ गये।










संबंधित समाचार