Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन से पहले राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। 18 फरवरी को देशभर में हजारों किसान रेल पटरियों पर बैठेंगे। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उन्होंने क्या कहा

किसान नेता राकेश टिकैत  (फाइल फोटो)
किसान नेता राकेश टिकैत (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया गया है। इससे पहले राकेश टिकैट ने एक बड़ा ऐलान किया है।

रेल रोकने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा धरना-प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगा। रेल रोको आंदोलन के लिए धरना स्थल से कोई भी व्यक्ति नहीं जाएगा। क्षेत्रीय लोग सांकेतिक रूप से ट्रेनें रोकेंगे और ड्राइवर को माला पहनाएंगे। इस दौरान यात्रियों को लस्सी के साथ खाना भी खिलाया जाएगा और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वह आंदोलन में हमारा मौन समर्थन करें।

इससे पहले भी किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि- दिन में 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको कार्यक्रम चलेगा। किसान बीच रास्ते में रेल नहीं रोकेंगे, स्टेशन पर ही तीन चार-घंटे के लिए रेल रोकी जाएगी। इस दौरान यात्रियों को बताया जाएगा कि देश में आटा, दाल, तेल, पेट्रोल, डीजल आदि सामान का भाव आसमान छू रहा है। बढ़ती महंगाई से किसान भी परेशान हैं। सरकार अन्नदाता की नहीं सुन रही है। 










संबंधित समाचार