Rajya Sabha Adjourned: सदस्यों के नारे लिखी टी शर्ट पहनने से राज्यसभा में मचा हंगामा, जानिया क्या-क्या हुआ

द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) के सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) के सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे कार्यवाही पुनः शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आसन पर बैठते ही कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

इससे पहले द्रमुक पार्टी के सभी सदस्य सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर सदन में आए। इन टी-शर्ट पर परिसीमन के विरोध में नारे लिखे हुए थे।

इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही पहले 12:00 बजे तक, फिर 12:15 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी परिसीमन प्रक्रिया को लेकर पिछले कुछ समय से विरोध कर रही है।

Published : 
  • 21 March 2025, 6:48 PM IST