रजनीश कुमार SBI के नये चेयरमैन नियुक्त

डीएन ब्यूरो

रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

रजनीश कुमार
रजनीश कुमार


मुंबई: रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। रजनीश कुमार को 3 साल के लिए SBI के चेयरमैन पद के लिए नियुक्त किया गया है। SBI की मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इसी हफ्ते समाप्त हो रहा है, उन्हें 2016 में एक साल का एक्सटेंशन मिला था। 

रजनीश कुमार ने 1980 में प्रोबेश्नरी अधिकारी के तौर पर SBI को ज्वाइन किया था। रजनीश कुमार 2015 में नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे। इससे पहले वह SBI के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और SBI कैपिटल मार्केट को हेड रह चुके हैं। 

SBI की मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य की वर्ष 2013 में इस पद पर नियुक्ति हुई थी। तब वह SBI की पहली महिला चेयरपर्सन नियुक्त हुई। एसबीआई की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने से पहले अरुंधती एसबीआई कैप की चेयरमैन थीं।










संबंधित समाचार