महराजगंज: झुलनीपुर नहर में अनियंत्रित ट्रक पलटा, मुश्किल में पड़ी जान

महराजगंज जिले के निचलौल के झुलनीपुर नहर में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, इस हादसे में चालक और खलासी की जान मुश्किल से बच सकी है। जानिये डायनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 13 February 2024, 7:17 PM IST
google-preferred

झुलनीपुर (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर नहर के डोमा पुल पर अनियंत्रित डीसीएम नहर में गिर गई जिसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच किसी तरह बच पाये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार की रात निचलौल-झुलनीपुर नहर पर डोमा पुल के पास कसया से आ रही खाली ट्रक नहर में अनियंत्रित होकर गिर गयी, गनीमत यह रही कि किसी की इस हादसे में जान नहीं गयी।

ट्रक से चालक व खलासी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर सुरक्षित निकले।

मंगलवार की शाम क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक नहीं निकल सका।

खबर लिखे जाने तक क्रेन के माध्यम से डीसीएम को नहर से निकालने का प्रयास जारी था। 

Published : 
  • 13 February 2024, 7:17 PM IST