

सॉफ्टवेयर कंपनियों के राष्ट्रीय निकाय नैसकॉम ने कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को अपना चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने की सोमवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: सॉफ्टवेयर कंपनियों के राष्ट्रीय निकाय नैसकॉम ने कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को अपना चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने की सोमवार को घोषणा की।
नैसकॉम ने बयान में कहा कि नांबियार संगठन के चेयरपर्सन के रूप में अनंत माहेश्वरी की जगह लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष माहेश्वरी का नैसकॉम चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल पूरा हो गया है।
अभी तक नांबियार नैसकॉम के वाइस चेयरपर्सन थे। वह चेयरपर्सन बनने के बाद संगठन की अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ मिलकर प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए काम करना जारी रखेंगे।
No related posts found.