Rajasthan Weather: दिन के बाद रात में भी तपा राजस्थान, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 34.0 डिग्री पर

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में गर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी सितम बरसा रही है जहां राजधानी जयपुर में बीती मंगलवार रात पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 34.0 डिग्री पर
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 34.0 डिग्री पर


जयपुर: राजस्थान में गर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी सितम बरसा रही है जहां राजधानी जयपुर में बीती मंगलवार रात पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीमावर्ती जैसलमेर में यह 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: जैसलमेर में बिजली का करंट लगने से बड़ा हादसा, जवान की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी दो-तीन दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना के साथ-साथ राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। भीषण गर्मी के बीच राज्य में चिकित्सा व पेयजल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत










संबंधित समाचार