Rajasthan Road Accident: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और वैन की भिड़ंत, शादी समारोह से लौट रहे 9 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ी घटना सामने् आई है। यहां वैन और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 9 लोगों जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2024, 9:30 AM IST
google-preferred

राजस्थान: झालावाड़ में बड़ा हादसा हो गया है, यहां वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें 9 लोगों की जान चली गई है, हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब ये लोग झालावाड़ में नेशनल हाइवेपर अकलेरा के पास पहुंचे, तभी ये भीषण हादसा हो गया।

Published : 
  • 21 April 2024, 9:30 AM IST

Advertisement
Advertisement